Rampur Bye Election Result 2019: रामपुर से आज़म खान की पत्नी तजीन फातिमा आगे
रामपुर. रामपुर (Rampur By Election Result 2019) सदर सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. पहले तीसरे राउंड की गिनती में आज़म खान (Azam Khan) की पत्नी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी डॉ. तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) बीजेपी (BJP) के भारत भूषण गुप्ता (Bharat Bhushan Gupta) से आगे चल रही हैं.
तीसरे राउंड की गिनती में तजीन फाजिमा छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. आज़म खान के लोकसभा सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
समाजवादी पार्टी और आज़म खान दोनों के लिए रामपुर सीट प्रतिष्ठा का सवाल है. आज़म खान के खिलाफ हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद इस सीट पर भावनात्मक कार्ड खेला गया है.
Uttar Pradesh Assembly By-elections: Tazeen Fatima, Samajwadi Party candidate from Rampur assembly constituency is leading with 6364 votes after second round of counting. (File pic) pic.twitter.com/BsnYGnGm0R
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2019