Rampur Bypoll: अब्दुल्ला आजम की ASP संसार सिंह से तीखी नोकझोंक

Update: 2022-12-05 11:43 GMT

रामपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने पुलिस प्रशासन पर एक खास वर्ग के मतदाताओं को बूथ पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है। इसको लेकर अब्दुल्ला की एएसपी संसार सिंह से तीखी नोक झोंक भी हुई।

इससे पहले सपा नेता आजम खान की पत्नी और अब्दुल्ला आजम की मां तंजीम फातिमा ने रजा डिग्री कॉलेज में वोट डालने के बाद कहा कि मतदान नहीं मजाक हो रहा है। तंजीम फातिमा ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

इससे पहले रविवार को पुलिस पर सपाइयों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सपा के प्रत्याशी आसिम राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी आवास के सामने धरना दिया। अफसरों के समझाने पर भी सपाई धरने पर डटे रहे और सेना की देखरेख में चुनाव कराने की मांग करते रहे।

रात में कुछ महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर आजम खां की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। महिलाएं भी सपाइयों के सामने धरने पर बैठ गईं। एसपी आवास के बाहर आमने-सामने दो धरनों और विरोधाभासी नारों से माहौल गर्माता देख पुलिस ने महिलाओं को समझाकर हटाया तो सपाइयों को लाठियां मारते हुए खदेड़ था। 

Tags:    

Similar News