रामपुर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा उतरे सडक पर, आम राहगीर और दुकानदार से ली सुरक्षा की जानकारी

Update: 2019-07-01 13:59 GMT

 रामपुर: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने स्वार कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की और व्यापारियों से वार्ता की. उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सुरक्षा जाचने जब एसपी खुद सडक पर उतरे तो कस्बा वासी भी कप्तान की प्रसंशा करते नजर आये. 


एसपी ने इसके अतिरिक्त थाना स्वार की पीआरवी मे लगे पुलिस कर्मचारियो को चैक किया गया तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही थाना स्वार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गई एवं दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट के चलाने वालो के चालान काटे.




 पुलिस अधीक्षक ने किया थाना स्वार का औचक निरीक्षण

एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा ने स्वार का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पर थाने पर बने अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, 107/116 रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर एवं थाना परिसर की साफ सफाई, अध्यावधिक प्रविष्टिया, अभिलेखों के रख रखाव, मैस, बैरक आदि को चैक किया.एसपी ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, साथ ही थाना परिसर में खडे वाहनों जिनका माननीय न्यायालय से निस्तारण हो चुका है. उनके निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. 




 


Tags:    

Similar News