रामपुर: नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, और बोले अपराध और अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं है बर्दाश्त

Update: 2019-06-11 05:34 GMT

नवागत पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा रामपुर ने सोमवार को ज्वाइन कर लिया है। दो दिन पहले शासन ने पुलिस अधीक्षक रहे शिवहरि मीना का तबादला कर दिया था। अब यहाँ इनकाउन्टर स्पेशलिस्ट के नाम से प्रदेश ही नहीं देश में जाने वाले आईपीएस अधिकारी डॉ अजयपाल शर्मा को नियुक्त किया गया है।

डॉ अजयपाल शर्मा इससे पहले हाथरस, शामली और नोएडा में एसएसपी के पद पर रह चुके है। शामली और नोएडा में कई दुदांत गेंगों के सफाए का खिताब इनके नाम हासिल है। सोमवार को उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है। 




 


चार्ज ग्रहण करते समय डॉ अजयपाल शर्मा ने कहा कि में अपने जनपद में किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा अगर वो जिले में किसी तरह का अपराध करने का प्रयास करेगा तो। जिले में सरकार के दिशा निर्देश के तहत हर गरीब को न्याय और कानून व्यवस्था लागू करना प्राथमिकता होगी। 

पुलिस अधीक्षक रहे शिवहरि मीना करीब सात माह ही यहां रह सके। लोकसभा चुनाव के दौरान उनका और प्रशासन का तालमेल नहीं बैठ सका। कई मामलों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अफसरों में मतभेद दिखा। आरोप है कि एसपी आजम खां से जुड़े मामलों में नरमी बरत रहे थे, जबकि प्रशासन सख्ती चाहता था। इसलिए एसपी का तबादला तय माना जा रहा था। अब शासन ने उन्हें उन्नाव प्रशिक्षण कालेज का अधीक्षक बनाकर भेजा है, जबकि पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से डा. अजयपाल शर्मा को भेजा गया है, जो तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। उन्होएँ सोमवार को दोपहर बाद ज्वाइन कर लिया है।

Tags:    

Similar News