ऑल इंडिया मिली कंउसिल और आवाज इंडिया फाउंडेशन द्वारा नीट में सफल हुए प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया .

Update: 2021-12-12 17:49 GMT

सहारनपुर : ऑल इंडिया मिली कंउसिल और आवाज इंडिया फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट में सफल हुए प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि हाजी फजलुर्रहमान विशेष अतिथि, ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल की निर्देशिका सफिया सबुही इफ्तिखार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मौलाना डॉक्टर अब्दुल मलिक मुकेश जी ने प्रोग्राम का संचालन किया.

कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्य अतिथि सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की और और कहा कि हमें मिलजुल कर ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो पढ़ लिखकर अपने परिवार में देश का नाम रोशन करें.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर कुदुसिया अंजुम,ओसाब गुड्डू,मौलवी फरीद मजाहीरी, प्रोफेसर जलाल उम्र,काजी शौकत हुसैन,प्रोफेसर शाहिद अंसारी,जानिसार चौधरी,साबिर अली खान,मौलाना अहमद, शहीदी मजारी उलूम वक्त,शेर शाह आलम आदि लोग मौजूद रहे.

 सहारनपुर से शशांक शर्मा की रिपोर्ट 

ऑल इंडिया मिली कंउसिल और आवाज इंडिया फाउंडेशन द्वारा नीट में सफल हुए प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

Tags:    

Similar News