कैसे खदेड़ा बीजेपी विधायक को और दी कौन कौन सी गालियाँ, देखिये पूरा वीडियो

Update: 2019-04-15 02:07 GMT

देवबन्द।मोदी की भाजपा विधायक के साथ हुई बदसलूकी के बाद रणखंडी गांव में विधायक कुँवर ब्रिजेश सिंह के समर्थकों के साथ मारपीट करने व जानलेवा हमला किये जाने के आरोप में 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, राजनीतिक रंजिश के चलते हमला करने का आरोप।शनिवार को रणखंडी गांव में शहीद जवान के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे मोदी की भाजपा के विधायक का ग्रामीणों ने किया था घेराव, विरोध पर हुई थी समर्थकों के साथ मारपीट।


असल में कुछ दिन पूर्व गाँव रणखंडी के ठाकुर विधायक के गाँव जडौदा जट गए थे विधायक के निवास पर कथा चल रही थी उसमें शामिल होने के लिए हर रोज़ प्रदेश सरकार का कोई न कोई मंत्री आ रहा था जिस दिन यह घटना घटी उस दिन भी प्रदेश सरकार के मंत्री आए हुए थे विधायक उनकी अगवानी में लगे थे इस लिए क्षेत्र के लोगों की अहमियत नही समझ पाए और उनके साथ बदसलूकी कर बैठ गाँव वालों का और उस समय मौजूद लोगों का कहना है कि विधायक ने गाँव वालों के साथ दुर्व्यवहार कर दिया था लोगों का कहना है कि विधायक ने यहाँ तक कह दिया था कि उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर पर आने की इसके बाद गाँव वालों ने उनके घर पर धरना भी दिया था।


लेकिन कुछ समझदार लोगों की वजह से मामला खतम करा दिया था उसके बाद रणखंडी गाँव के लोगों ने तय किया था कि मोदी की भाजपा के विधायक कुँवर ब्रिजेश सिंह अपने गाँव रणखंडी में नही घुसने देंगे इसी बात को लेकर मोदी की भाजपा विधायक का विरोध किया गया है हालाँकि यह गाँव विधायक की जाति ठाकुर बाहुल्य गाँव है और जो गाँव विधायक का है जडौदा जट भी ठाकुर बाहुल्य गाँव है।


रणखंडी गाँव के लोगों का कहना है था कि मोदी की भाजपा के विधायक ने बिरादरी का भी ख़याल नही किया था और हमारे बुज़ुर्गों की बेइज़्ज़ती की थी जिसे मांफ नही किया जा सकता अब मोदी की भाजपा के विधायक कुँवर ब्रिजेश सिंह ने रणखंडी के लोगों के खिलाफ एफआईआर करा कर इस पूरे मामले को तूल देने का काम किया है।



Tags:    

Similar News