फैसल सलमानी बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

सपा हाईकमान ने उन्हे सपा महानगर अध्यक्ष, सपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रवक्ता जैसी जिम्मेदारी भी सौंपी और अब उन्हे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

Update: 2018-09-28 08:45 GMT

सहारनपुर सपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। 

समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले फैसल सलमानी को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.चौ.रामशरण दास का काफी नजदीक माना जाता था।

ईमानदार छवि और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए सपा हाईकमान ने उन्हे सपा महानगर अध्यक्ष, सपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रवक्ता जैसी जिम्मेदारी भी सौंपी और अब उन्हे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास के आवास विकास स्थित निवास पर फैसल सलमानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जगपाल दास ने कहा कि फैसल सलमानी बचपन से ही समाजवादी है। जो मेरे पिता रामशरण दास के साथ भी रहे। इनके पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनने से न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि पिछड़ा वर्ग के लोग भी अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के साथ जुड़ेंगे।

फैसल सलमानी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा एमएलसी एसआरएस यादव का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे वे सभी साथियों के सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ निभाने का काम करेंगे।

इस मौके पर सलीम अख्तर, ब्रिजेश शर्मा, अब्दुल गफ्फूर, फहाद सलीम, नदीम कुरैशी, पंकज उमरी, वासिल तोमर, तुषार गोयल, सोनी पिलखनी, हसीन कुरैशी, प्रवीण चौधरी, आरिफ नबी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अंकुर सैनी

Similar News