सेना भर्ती के लिए फर्जी कागजात तैयार करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

थाना जनकपुरी व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।;

Update: 2018-10-14 10:17 GMT

सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में आयोजित सेना भर्ती मेला में भर्ती देखने आए युवकों को फर्जी दस्तावेज तैयार कर देने वाले गैंग के संबंध में आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा जनपद की अभिसूचना विंग को सूचना देने पर 13 अक्टूबर को अभिसूचना विंग की टीम व थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पहलवान पीर के पास लैपटॉप पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल फोन 2 अंक तालिका दो आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है

जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक साथ आकाश पुत्र जय प्रकाश निवासी जंवा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलंदशहर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया क्या हम लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं और इसी प्रकार भर्ती केंद्रों के आसपास बैठकर भर्ती देखने आए युवकों से बात कर उनको सस्ते दामों पर हाई स्कूल इंटर के अंक तालिका व मूल निवास प्रमाण - पत्र एव इसी प्रकार के अन्य दस्तावेज लैपटॉप से देते हैं जिनको आज थाना जनकपुरी व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


प्रबल प्रताप सिंह (एसपी सिटी

गिरफ्तार चारों आरोपी अलग अलग शहर के निवासी है

रिपोर्ट :- अंकुर सैनी/ललित कुमार

Similar News