यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी, देवबंद से पकड़ा जैश का आतंकी शहनवाज अहमद तेली

जैश-ए-मोहम्मद का मैनेजर करता था भर्ती का काम, डीजीपी प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते है बड़ा खुलासा

Update: 2019-02-22 07:18 GMT

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले के साथ ही और आतंकी हमलों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया काफी सतर्क हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर जिले के देबवंद में बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश ए मुहम्मद के कुख्यात आतंकी शहनवाज अहमद तेली को गिरफ्तार किया है।


इसके साथ ही यूपी एटीएस ने एक दुकानदार समेत लगभग दर्जनभर संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों को देवबंद के एक प्राइवेट हॉस्टल से पकड़ा गया है। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से मिले सामान की भी छानबीन की जा रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक शहनवाज जैश के लिए भर्ती का काम करता था।


जानकारी के मुताबिक, 2 कश्मीर के छात्र, 5 उड़ीसा और अन्य अलग-अलग जगह के छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई है। मोहल्ला खानकाह के निकट नाज मंजिल का मामला है। आईजी एटीएस असीम अरुण मामले की जांच को लेकर खुद कैंप कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीजीपी इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता भी कर सकते हैं।

Similar News