सहारनपुर : युवक के बैंक अकाउंट से निकले पैसे, पुलिस भी नही लिख रही रिपोर्ट
युवक के एकाउंट से 2 अक्टूबर को ऑनलाइन शॉपिंग कर 8377 रुपये निकाल लिए गए;
सहारनपुर में SBI की ITC ब्रांच से कृष्ण कुमार शर्मा नामक युवक के एकाउंट से 2 अक्टूबर को 6 बार में 8377 रुपये की फिलिपकार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर पैसे निकाल लिए गए ।
आपको बता दे कि कृष्ण कुमार शर्मा ITC में जॉब करते है जिनके एकाउंट से 2 अक्टूबर को ऑनलाइन शॉपिंग कर 8377 रुपये निकाल लिए गए जबकि युवक का एटीएम कार्ड भी युवक के पास ही है लेकिन उसके बावजूद भी 6 बार पैसे निकल चुके है
युवक ने इसकी शिकायत थाने जाकर की लेकिन उसकी रिपोर्ट नही लिखी गयी और उसको थाने से भी निराश लौटना पड़ा। जिसके बाद युवक बैंक में भी गया लेकिन उसकी वहां भी कोई सुनवाई नही हुई ।
देखने वाली बात तो यह है कि अगर युवक की सुनवाई पुलिस में नही होगी तो कहा होगी। वही पीड़ित युवक अंकित विहार कॉलोनी नवादा रोड का रहने वाला है। युवक अपने बैंक एकाउंट को लेकर काफी तनाव में है कहि उसके एकाउंट से दोबारा से पैसे न निकाल लिए जाये।
वही युवक का साफतौर पर कहना है कि उसकी पुलिस और बैंक में कोई सुनवाई नही हुई है पुलिस बोलती है बैंक में जाओ और बैंक में बोला जाता है हमे कुछ नही पता अब पीड़ित जाए तो जाए कहा।
रिपोर्ट :- ललित कुमार