सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी, कई फैक्ट्री सीज

सिटी मजिस्ट्रेट व सभी एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत दो गोदामों को सुरक्षा मानकों के चलते सील कर दिया गया।;

Update: 2018-10-28 11:05 GMT

सहारनपुर : जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर जनपद में संचालित सभी पटाखा फैक्ट्रियों एवं आतिशबाजी की दुकानों का टीमें बनाकर निरीक्षण किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट व सभी एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत दो गोदामों को सुरक्षा मानकों के चलते सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि सहारनपुर जील्र मे अवैध पटाखों का कारोबार जोरो पर चल रहा है जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर एसपी सिटी के नेतृत्व मे तहसील सदर क्षेत्र में मैसर्स विनायक फायर व‌र्क्स ग्राम ताहरपुर हसनपुर मजरा निकट काशीराम आवास शहरी दिल्ली रोड अख्तर अली पुत्र सईददीन के द्वारा आवासीय/घनी आबादी के मध्य पटाखों के निर्माण एवं बिक्री पाई गई, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री शेरी के नेतृत्व में पहुंची टीम के द्वारा तत्काल सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत सील कर दिया गया है।

रिपोर्ट : अंकुर सैनी

Similar News