सहारनपुर में हो सकती है लखनऊ जैसी घटना, लोगों को खासतौर से महिला पुरुष के साथ होने पर टार्चर करती है

Update: 2018-10-28 11:10 GMT

सहारनपुर, नौगजा पीर के निकट राजबाहे के पुल पर रोमियो एंटी स्कवायड की आड़ में पुलिस ने लूट मचा रखी है। निकटवर्ती गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस के एक जीप जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, लोगों को खासतौर से महिला पुरुष के साथ होने पर टार्चर करती है, तथा पांच से दस हज़ार रुपए लेकर छोड़ते हैं। पैसे न दिए जाने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हैं।


पुलिस के इस रवैए से क्षेत्र के लोगों को पुलिस से दहशत होने लगी है। स्कावायड में तैनात पुलिसकर्मी रिश्वत के पैसे में पुलिस कप्तान का हिस्सा होने तक की बात कहते हैं। सूत्रों का कहना है कि सत्तारूढ़ दल के नेता तक भी पैसे की इस बंदरबांट में शामिल हैं। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि यदि पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान नहीं लिया तो स्थति विस्फोटक हो सकती है और लखनऊ विवेक तिवारी हत्याकांड पुनरावृत्ति हो सकती है।

Similar News