सहारनपुर पुलिस ने अवैध रुप से कब्जा की गई 50 लाख रुपये की 7 बीघा जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्व नियमानुसार आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Update: 2022-04-23 14:53 GMT

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है। थाना सरसावा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा की गई लगभग 50 लाख रुपये की 7 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।

अवगत कराना हैं कि आज दिनांक 23-04-2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सरसावा पर ग्राम रायपुर परगना में 7 बीघा जमीन को अवैध रूप से कब्जा किये जाने एंव जमीन को कब्जा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिस पर अपर जिलाधिकारी नकुड़, सहारनपुर के आदेशों के अनुपालन में ग्राम रायपुर परगना सरसावा में रास्ते की भूमि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरसावा व उ0नि0 सत्येंद सिंह मय पुलिस फोर्स एवं राजस्व टीम के उपजिलाधिकारी नकुड़, सहारनपुर एवं तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक श्री राहुल सिंह, लेखपाल श्री आदेश शर्मा, श्री कुलदीप सैनी, श्री अश्वनी कुमार द्वारा अवैध रुप से कब्जा की गई खसरा सं0-237/0.584 जमीन को नियमानुसार बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया। जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्व नियमानुसार आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 

Tags:    

Similar News