बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष प्रेमवीर राणा की अनोखी पहल खुफिया तंत्र की तीसरी आंख (ग्राम चौकीदारों) की ली बैठक

ग्राम चौकीदारों का उत्थान करने हेतु दिये दिशा निर्देश...ग्राम चौकीदारों सहित थाने के समस्त स्टाफ के साथ भी की बैठक

Update: 2018-09-27 15:40 GMT

सहारनपुर : नवनियुक्त थाना बिहारीगढ़ के थानाध्यक्ष प्रेमवीर राणा ने थाने का चार्ज संभालते ही थाना परिसर में अपने अधीनस्थो व ग्राम चौकीदारों के साथ थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया। 

जिसमें थानाध्यक्ष ने समस्त स्टाफ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्व, अवैध खनन कारोबारी, शराब तस्कर, गौ तस्कर व अन्य अवैध काम करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। 

थानाध्यक्ष प्रेमवीर राणा के अनुसार पुलिस के लिए सक्रिय रूप से काम करने वाली तीसरी आंख (ग्रामीण चौकीदारों) को बैठक में सम्मिलित होने के कारण उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें गांव में होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा आप निर्भय होकर पुलिस का साथ दें और अपने कार्य को भयमुक्त तरीके से पूरा करे ताकि समाज में आपका स्थान भी सर्वोपरि हो और आपको भी समाज में सम्मान की नजर से देखा जाए

थाना अध्यक्ष के इस तरह की पहल को देखते हुए ग्रामीण चौकीदारों के चहरो पर खुशी और हौसले बुलंद दिखे

रिपोर्ट :- अंकुर सैनी/ललित कुमार

Similar News