एसपी आकाश तोमर अपराध ही नहीं इस काम में भी है सबसे आगे

Update: 2019-04-07 12:47 GMT
Akash Tomar, SP, SantKabirNagar

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में आज परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 4 मामलें आयें, सभी मामलो मे सुलह समझौता करवाया गया ।

1. श्रीमती मुनक्का देवी पुत्री महेश साकिन रामपुर रेवटी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष  सतेन्द्र पुत्र परदेशी साकिन डेहुलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

2. श्रीमती सीमा पत्नी विनोद साकिन बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष विनोद कुमार पुत्र महगूराम साकिन बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

3. श्रीमती सीमा पत्नी मोहन साकिन बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष मोहन पुत्र रघुराम साकिन बगहिया थाना को0तवाली खलीलाबाद जनपद -संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।

4. श्रीमती सोनी पत्नी राजू साकिन अठलोहिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री राजू पुत्र अखिलेश शर्मा साकिन अठलोहिया थाना बखिरा जनपद -संतकबीरनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया ।


एसपी आकाश तोमर ने जनपद में कई ऐसे कार्य भी कराए जिनकी जनता को उम्मीद भी नहीं थी. जिले में अपराध पर ही नहीं पुरे जनपद में पुलिस क्या अच्छा कर सकती है इस पर भी निगाह बनी रहती है ताकि जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो. 

Tags:    

Similar News