पारिवारिक कलह से तंग आ कर नदी में कूदकर डूब रहे युवक की बचाई धनघटा इंस्पेक्टर ने जान

Update: 2019-05-10 06:22 GMT

उमेश पुत्र रामदीन यादव ग्राम गोपियापुर की उसके छोटे भाई रमेश से कहासुनी हो गई थी तथा एक थप्पड़ मार दिया था व गाली गलौज भी परिवार में हुआ था।  उमेश के घर में उसके बड़े चाचा रामअधार के लड़के जिसकी पूर्व में मृत्यु हो गई थी, आज ही दसवां था, सारे लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे।


आज यह पारिवारिक कारणों से परेशान होकर उस समय जब प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा चुनाव ड्यूटी हेतु चुनाव ब्रीफिंग में जा रहे थे, गाड़ी को जैसे ही फोन से वार्ता करने के लिए गाड़ी को किनारे लगाए उसी बीच में उमेश पुत्र रामदीन अपना मोबाइल नीचे रखकर मुखलिशपुर कुआनो नदी में छलांग लगा दी।


प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा तत्काल अपनी गाड़ी में मौजूद रस्सा को निकाल कर नदी में फेंक कर उमेश की जान बचाई गई। तत्पश्चात उसे थाने लाकर उसके इस कृत्य के बारे में पूछताछ किया जा रहा है तथा उसे भविष्य में ऐसा कदम ना उठाने के बारे में मानवीयता के दृष्टिकोण के तहत समझाया बुझाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News