उन्नाव रेप पीडिता की मौत पर प्रियंका गाँधी ने किये तीन बड़े सवाल?

Update: 2019-12-07 04:41 GMT

उन्नाव रेप पीडिता की देर रात इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. जहाँ पूरा देश दिशा को न्याय मिलने से खुश नजर आ रहा था रात होते होते एक बार फिर से मायूस हो गया और उसके आंसू अब रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. क्योंकि उत्तर प्रदेश में ये एक सप्ताह के भीतर दूसरी मौत थी. इसी सप्ताह में यूपी के संभल जिले में भी रेप पीडिता की इलाज के दौरान दिल्ली में ही मौत हो गई. आखिर दरिंदे अब क्या बहिन बेटियों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे? 

इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार से मेरे तीन सवाल है. इन सवालों का जबाब दिया जाय. 

उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई?

उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?

प्रियंका ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है. 

बता दें कि उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज ने रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीते दिन जन्मदिन की बधाई भी दी थी. जिसको लेकर आम जनता में आक्रोश बना हुआ है.

Tags:    

Similar News