उन्नाव में खुद को आग लगाकर एसपी आफिस में घुसी महिला, महिला सिपाहियों ने आग बुझा अस्पताल में किया भर्ती

Update: 2019-12-16 08:00 GMT

उन्नाव में सोमवार की सुबह एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगी और भागते हुए एसपी कार्यालय में घुस गई। आग का गोला बनी महिला को देखकर मौजूद पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए। महिला सिपाहियों ने आनन फानन आग बुझाकर उसे अस्पताल भिजवाया है। डॉक्टरों ने महिला के पचास फीसद से अधिक झुलसने की बात कही है, फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। महिला के आत्मदाह के प्रयास के पीछे कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उन्नाव एसपी कार्यालय के बाहर सोमवार की सुबह काफी चहल कदमी थी। इस बीच गेट पर पहुंची एक महिला ने पहले खुद पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा ली। आग का गोला बनकर एसपी कार्यालय के अंदर दौड़ी महिला को देखकर चीख पुकार मचने लगी। एसपी कार्यालय के अंदर मौजूद महिला सिपाहियों ने तत्परता दिखाते हुए कंबल डालकर आग को बुझाया और कपड़े फाड़कर अलग कर दिए। इससे जमीन पर पड़े कपड़े काफी देर जलते रहे।

महिला के आत्मदाह के प्रयास की जानकारी होते ही पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन झुलसी महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने महिला के 50 फीसद जलने की बात कही है, फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी होते ही घटनास्थल पर एसपी विक्रांत वीर ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद मातहतों पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि महिला हसनगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली है और किसी मामले में कार्रवाई के लिए कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रही थी। सुनवाई न होने पर उसने यह कदम उठाया है।


Tags:    

Similar News