सिर में घुसे चाकू के साथ घूम रहा था शख्स, मदद के बजाय वीडियो बना रहे थे लोग
उसके साथ एक महिला भी थी जिसका हमलवरों के साथ विवाद हुआ था.;
अमेरिका के न्यूयार्क शहर के पास हरलेम शहर में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक के सिर में चाकू घुसा हुआ था, खून बह रहा था और वह आराम से घूम रहा था. डेली मेल की खबर के अनुसार, हरलेम शहर की एक सड़क पर अमेरिकी समयानुसार मंगलवार दोपहर को हैरान कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया. यहां की सड़क पर 36 साल का युवक घूम रहा था जिसके सिर में चाकू घुसा हुआ था.
उसके साथ एक महिला भी थी जिसका हमलवरों के साथ विवाद हुआ था. हमलावर 4 से ज्यादा थे और वह महिला का पर्स लेकर भाग रहे थे. महिला के पर्स में सेलफोन, दवाई और बेनिफिट कार्ड रखा था.
इस दृश्य को लोग कैमरे में कैद कर रहे थे लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आ रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.