OMG!! स्कूटी पर जा रही महिला के सिर पर गिरा नारियल...बाल-बाल बची जान, वीडियो हो रहा वायरल
स्कूटी पर जाती हुए एक महिला के सिर पर नारियल गिरने से उसकी जान जाते-जाते बची.यह घटना मलेशिया के एक छोटे से कस्बे जालान तेलुक कुंबर की है. रविवार को कैमरे में कैद हुई यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस महिला ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से इसकी जान बच पाई. करीब 28 सेकेंड का यह वीडियो रेडिट पर पोस्ट किया गया है. इसे कार के डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर तेलुक कुंबर से जॉर्ज टाउन जा रहा था. वीडियो में दिखता है कि स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी महिला के सिर पर बास्केटबॉल के आकार का नारियल गिरता है. इसके असर से महिला का हेलमेट खुल जाता है और वो लगभग बेहोश होकर सड़क पर गिर जाती है.