इस मशहूर गुजराती सिंगर ने अमेरिका में गाया ऐसा गाना, लोगों ने खुश होकर बरसाए लाखों डॉलर
मशहूर गुजराती लोक गायिका गीता बेन के कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।;
सोशल मीडिया पर मशहूर गुजराती लोक गायिका गीता बेन के कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका में कंसर्ट किया, जिसमें उन पर लाखों डॉलर की बारिश हुई। बता दें कि यूक्रेन पर जारी रूसी आक्रमण के बीच दुनियाभर के लोग उसकी मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं। ऐसे में जब गीता बेन ने अमेरिका में कंसर्ट किया ,तो उनपर बड़ी संख्या में एनआरआई (प्रवासी भारतीय) ने डॉलर की बरसात की। इससे तकरीबन $300,000 (₹2.28 करोड़) जुटाए गए, जिसे यूक्रेन के लिए दान किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोक गायिका का यह कॉन्सर्ट शनिवार को अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित हुआ। इसमें गीता बेन रबारी, उनके साथी मायाभाई अहीर और सनी जाधव ने भारतीय व गुजराती संगीत का समा बांध दिया। गीता बेन ने खुद इस कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए, जो अब वायरल हो गए हैं।
कॉन्सर्ट से जुटाया 2.25 करोड़ का फंड
गीता बेन इन दिनों यूएस दौरे पर हैं। एक हफ्ते पहले उन्होंने टेक्सास में भी लाइव कॉन्सर्ट किया था। इसके अलावा रविवार को उन्होंने लुइसविल शहर में लाइव परफॉर्मेंस दी। बता दें, यह कॉन्सर्ट सूरत लेवा पटेल समाज की ओर से आयोजित किया गया, जिससे 3 लाख डॉलर (लगभग 2.25 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया गया है।
गीता बेन को इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। जहां उन्होंने 28 मार्च को अमेरिका में हुए अपने कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की। उनकी इस पोस्ट को अबतक 27 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स, गायिका गीता के नेक काम की सराहना कर रहे हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।