राजद नेता तेजस्वी की तबियत खराब, सभी सभा रद्द

Update: 2019-04-09 08:16 GMT

आम लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के दौरे जारी है.सभी पार्टियाँ अपने अपने प्रचार में पूरी तरह जुटी हुई है.  जनता का वोट अपने पाले में गिराने के लिए नेता पुरज़ोर कोशिश में लगे है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक चुनावी दौरे में लगे हैं. ऐसे में राजद नेता तेजस्वी की तबियत ख़राब होने की जानकारी मिली है. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी भी चुनावी दौरे में लगे हुए है. मंगलवार को भी तेजस्वी चुनाव प्रचार में जाने वाले थे. आज तेजस्वी नवादा और औरंगाबाद में जनता से रूबरू होने वाले थे लेकिन अचानक ही तेजस्वी को बुखार आ गया और उन्होंने सभी सभाएं रद्द कर दी. तेजस्वी ने लिखा। बुखार और गले में परेशानी होने के कारण सभा रद्द करनी पड़ रही है. इसके लिए मैं सभी से माफ़ी चाहता हूँ.

आपको बता दे कि आज तेजस्वी यादव का नवादा में रोड शो था और आज ही वे औरंगाबाद भी जाने वाले थे. लेकिन बुखार के कारण सब रद्द हो गये है. जबकि लालूप्रसाद यादव की जमानत का सीबीआई ने जमकर विरोध किया है. फ़िलहाल बिहार में राजद का मामला सख्त होता दिख रहा है. 

Tags:    

Similar News