BJP MLA Balram Thavani: विधायक ने महिला से मांगी माफी, फिर बधवाई राखी

नीतू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता हैं।

Update: 2019-06-03 09:56 GMT

अहमदाबाद। बलराम थवानी भाजपा विधायक, जो अपने किये हुए हरकत पर कुछ हि समय में अपने रुख में बदलाव कर लिया। जिस महिला को वो थप्पड़ मारा था वो उसी से राखी बधवायां है। और कहा कि वह मेरी बहन की तरह हैं, मैंने कल जो हुआ उसके लिए उनसे माफी मांगी है। हमने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर किया है। मैंने उसकी मदद करने का वादा किया है अगर उसे कभी किसी मदद की ज़रूरत हो तो हम करने को तैयार है। बलराम थावानी अहमदाबाद की नरोडा सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

आपको बतादते है मामला क्या था जानकारी के मुताबिक़, एक स्थानीय महिला नीतू तेजवानी पानी न मिलने की शिकायत लेकर विधायक के दफ़्तर पहुँची थी। नीतू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता हैं। नीतू के मुताबिक़, 'मेरी बात सुनने से पहले ही विधायक ने मुझे चांटा मार दिया और जब मैं नीचे गिर गई तो उन्होंने मुझ पर लात-घूँसे बरसाने शुरू कर दिए। विधायक के लोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की।


  

Tags:    

Similar News