राज्यसभा सांसद ने पत्रकार Mayur Jani को भेजा 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस! Special Coverage News

Update: 2025-12-19 05:08 GMT

देश के चर्चित पत्रकार मयूर जाणी के खिलाफ राजयसभा सांसद परिमाल परिमल नथवानी ने अपने खिलाफ कथित तौर पर झूठी और मानहानिकारक बातें फैलाने के मामले में कई मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बारे में गलत और आपत्तिजनक सामग्री फैलाई गई।

इस मामले में परिमल नथवानी की ओर से दाखिल केस में सनातन सत्य समाचार, संजय चेतरिया, द गुजरात रिपोर्ट, मयूर जानी, हिमांशु भयाणी, दिलीप पटेल और भाविन @ बन्नी गजेरा को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस केस में सभी संबंधित लोगों को नोटिस और समन जारी कर दिए हैं।

कोर्ट ने परिमल नथवानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई सभी मानहानिकारक पोस्ट और सामग्री को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। नथवानी ने खुद सोशल मीडिया पर कोर्ट के आदेश की जानकारी दी है. 

इस मामले पर पूरी जानकारी और अपना पक्ष मयूर जानी ने रखा है. देखिये जरूर 

Full View


Similar News