कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले, चौकीदार और उनके शागिर्दो ने ग़लत जगह हाथ डाला है, OMG !

Update: 2019-04-05 11:45 GMT
अहमद पटेल

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा है कि चौकीदार और उनके शागिर्दो ने बिना किसी सबूत ग़लत जगह हाथ डाला है. नोटेबंदी और राफेल के दलाल अब बच नहीं पाएँगे. जनता सबक़ सिखा के रहेगी. उन्होंने कहा कि वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं. 


अहमद पटेल ने कहा कि लेकिन ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा. आप मुद्दों से बच नहीं सकते है. जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है. आप इन तीन प्रमुख सवालों के जबाब जनता जनार्दन को दें.

युवा क्यों बेरोजगार हैं ?

किसान क्यों परेशान हैं ?

व्यापारी क्यों बेहाल हैं ?

उन्होंने कहा कि वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है. ब. स अब परिणाम आना बाकी रह गया है. सब साफ हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. 


अहमद पटेल ने कहा कि चुनावों का मौसम है,सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है. बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा. लगता है कि ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है. 

Tags:    

Similar News