भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, मोदी स्वागत करने को बेकरार, विमान की लैडिंग वीडियों देंखे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर और अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ आज दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है।

Update: 2020-02-24 05:24 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. अब थोड़ी देर में पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप की अगवानी करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचेंगे। ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे। इस दौरान दोनों नेता साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रंप 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ देर में भारत की धरती पर होंगे. वह अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- 'हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्रंप और अमेरिका की मेलानिया के भारत दौरे से पहले ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों का भारत दौरे पर स्वागत किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि - 'भारत आपके आने का इंतजार कर रहा है. आपकी यात्रा निश्चित रूप से हमारे राष्ट्रों के बीच मित्रता को और मजबूत करने वाली है. जल्द ही अहमदाबाद में मिलते हैं.'

रविवार को पीएम मोदी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए भारत उत्साहित है. मोदी ने कहा था, 'भारत डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए उत्साहित है. यह सम्मान की बात होगी कि वह कल हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी.' प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा, 'पूरा गुजरात एक आवाज में कहता है -नमस्ते ट्रम्प.'

वहीं ट्रंप की बेटी इवांका ने भी भारत दौरे से पहले ट्वीट किया. भारत पहुंचने से पहले इवांका ट्वीट किया, 'दूसरी बार भारत आना मेरे लिए सम्मान की बात है.' इसके साथ ही इवांका ने अपने पिछले दौरे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. उन्होंने लिखा- 'हैदराबाद समिट में पीएम मोदी से मुलाकात के दो साल बाद आज फिर भारत जाना हो रहा है. POTUS और FLOTUS के साथ दुनिया के दो सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश अपनी दोस्ती का जश्न मनाने जा रहे हैं.'

 

 

Tags:    

Similar News