सूरत में बिल्डिंग मे लगी आग, जान बचाने के लिए बच्चे बिल्डिंग से कूदे, 15 बच्चों की मौत
गुजरात के सूरत मे एक कामर्शियल बिल्डिंग में उपरी मंजिल में आग गई। उस कामर्शिय बिल्डिंग में कोचिंग क्लासेज चल रही थी तभी कही से आग लग जाने के कारण 40 बच्चे फंसे थे। बच्चे आग से जान बचाने के लिए उसपर से छलाग लगाने लगे। घटना में अभी तक 5 बच्चों कि मौत हो चुकी है। राहत एक बचाव कार्य जारी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के गाड़ी पहुचने में 45 मिनट के बाद पहुची।
अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक अब बच्चों की मौत की संख्या में इजाफा हो गया है अब ग्यारह बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल बिल्डिंग में 100 बच्चों के फंसे होने की जानकारी ससामने आ रही है।
यह आग गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में लगी है। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर कोचिंग क्लास चल रही थी। हादसे में एक टीचर समेत १५ लोगों की मौत। जान बचाने के लिए चौथे फ्लोर से कूदे बच्चे। फायर बिग्रेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग लगने के कारणों का पता नहीं।
सुरत के वराछा ईलाके में आग क घटना
— Aparna Dixit (@aparnadixit38) May 24, 2019
तक्षीशिला कोम्पेलेक्ष में दुसरे फ्लोर पर आग
दुसरे फ्लोर पर चल रहा था ट्युशन क्लासीस
१५ लोग के करीब अस्पताल भर्ती कीए गए
१० से ज्यादा लोगो ने उपर से छलांग लगाई
१२ जीतने लोग अभी बी फंसे हुए है pic.twitter.com/XgOJvoJnkJ