गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया का निधन, कोरोना से पाए गए थे संक्रमित

दो दिन पहले ही हुआ भाई का निधन..

Update: 2020-10-27 06:29 GMT

गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. वो चार दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनका उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा था. उनका 77 वर्ष की आयु में निधन हुआ है. उनके निधन से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार थे नरेश

नरेश गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार थे और उनके आज भी कई दीवाने हैं. अभिनेता नरेश कनोडिया को गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज के अमिताभ बच्चन के तौर पर जाना जाता हैं. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया. 

दो दिन पहले ही हुआ भाई का निधन

गौरतलब हे कि गुजराती फ़िल्म में महेश-नरेश की जोड़ी काफ़ी जानी जाती थी. नरेश कनोडिया के बड़े भाई महेश कनोडिया गुजराती फ़िल्मों में संगीत और गीतकार थे. महेश कनोडिया की भी दो दिन पहले 83 वर्ष की आयु में बिमारी की वजह से मौत हुई. उसके दो दिन बाद ही नरेश कनोडिया की भी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. गुजरात फ़िल्म इंडस्ट्रीज के लोगों का कहना हे कि दोनों भाई जीवनभर साथ रहे और अब मौत भी उन्हें जुदा नहीं कर पाई. 

Tags:    

Similar News