इन दो वीडियो को देख जरुर हैरान होंगे आप, इन पुलिस कर्मियों की आखिर गलती क्या थी?

Update: 2019-12-20 07:15 GMT

गुजरात के बनासकांठा में पुलिस की गाड़ी उपद्रवियों के बीच फंस गई और लोगों का गुस्सा उस पर टूट पड़ा. विडियो में देखिए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन का क्या हाल किया है. क्या यही असली गुजरती माडल है. जरा सोचिये क्या आप भी इस भारत के निवासी है. अगर यह पुलिस कर्मी आपके भाई या परिजन होते तब आप क्या करते. 

Full View

दूसरा वीडियो अहमदाबाद का है जहाँ पुलिस कर्मियों को प्रदर्शन कारी दौड़ा दौड़ा कर दुश्मनों की भांति पिटाई कर रहे है. आप प्रदर्शन करें आये हो या पुलिस को पीटने. यह बड़ी शर्मनाक बात है पुलिस हमें सर्दी , गर्मी बरसात हमेशा सुरक्षा प्रदान करती है. फिर भी आप इस पुलिस पर इतना अत्याचार क्यों करते हो. 

Full View

Tags:    

Similar News