इन दो वीडियो को देख जरुर हैरान होंगे आप, इन पुलिस कर्मियों की आखिर गलती क्या थी?
गुजरात के बनासकांठा में पुलिस की गाड़ी उपद्रवियों के बीच फंस गई और लोगों का गुस्सा उस पर टूट पड़ा. विडियो में देखिए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन का क्या हाल किया है. क्या यही असली गुजरती माडल है. जरा सोचिये क्या आप भी इस भारत के निवासी है. अगर यह पुलिस कर्मी आपके भाई या परिजन होते तब आप क्या करते.
दूसरा वीडियो अहमदाबाद का है जहाँ पुलिस कर्मियों को प्रदर्शन कारी दौड़ा दौड़ा कर दुश्मनों की भांति पिटाई कर रहे है. आप प्रदर्शन करें आये हो या पुलिस को पीटने. यह बड़ी शर्मनाक बात है पुलिस हमें सर्दी , गर्मी बरसात हमेशा सुरक्षा प्रदान करती है. फिर भी आप इस पुलिस पर इतना अत्याचार क्यों करते हो.