नाइजीरियाः बोको हराम के हमले 86 लोंगों की मौत

Update: 2016-02-01 01:23 GMT
[caption id="attachment_34647" data-align="alignnone" data-width="658"]
फ़ाइल फ़ोटो[/caption]
द्लोरी/नाइजीरियाः भाषाः

नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के हमले 86 लोंगों की मौत की खबर है। इस हमले में सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक घरों में हमलावरों ने आग लगाकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।


अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के ताजा हमले में 86 लोगों की मौत हो गयी। इस बीच हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जाने बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी।

अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर कल रात हुआ हमला किया गया। हमले में दर्जनों लाशें जल गयी थीं और कइयों पर गोलियों के निशान थे। हमले में बचे लोगों के अनुसार इस दौरान आत्मघाती हमले भी किए गए।

Similar News