ईरान ने भारत को इस बड़ी परियोजना से किया बाहर

Update: 2020-07-14 12:35 GMT

 रजत शर्मा

ईरान ने भारत को एक बड़ा झटका दिया है। ईरान की सरकार ने चाबहार बंदरगाह के रेल प्रोजेक्ट से भारत को अलग कर दिया है। समाचार पत्र 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की तरफ से परियोजना की फंडिंग और इसे शुरू करने में हो रही देरी का हवाला देते हुए ईरान ने ये फैसला किया है।

भारत ने चार साल पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। चाबहार बंदरगाह से ये रेल लाइन ईरान की सीमा पार करके अफगानिस्तान के जारांज तक जाएगी। रेल लाइन बनाने की इस परियोजना में भारत भी शामिल था।

'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान रेलवे भारत की मदद के बगैर खुद इस परियोजना का काम शुरू करेगा और ईरानी राष्ट्रीय विकास फंड के 40 करोड़ डॉलर के फंड का इस्तेमाल करेगा। ईरान इस परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा करेगा।

Similar News