इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान का इंजन फटा, एक महिला यात्री की मौत
अमेरिका के एक यात्री विमान का बीच हवा में अचानक इंजन फेल हो गया। जिसके बाद फिलेडेल्फिया में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई।;
वाशिंगटन : अमेरिका के एक यात्री विमान का बीच हवा में अचानक इंजन फेल हो गया। जिसके बाद फिलेडेल्फिया में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइन्स का विमान बोइंग 737-700 मंगलवार को न्यूयॉर्क से डालास जा रहा था। इस दौरान अचानक विमान का इंजन फेल हो गया। अचानक आई इस मुसीबत की वजह से विमान की फिलाडेल्फिया में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।
इस दौरान दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला यात्री विमान की टूटी खिड़की से बाहर गिरने से बाल-बाल बची। घायल सात अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है फ्लाइट में उस वक्त पांच क्रू मेंबर समेत 149 लोग सवार थे।
यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने मामले की जांच का आदेश दिया है। बोर्ड ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
शुरुवाती जांच में सामने आया है कि विमान की बायीं तरफ लगे इंजन का फैन ब्लेड टूट गया था। इस वजह से इंजन में विस्फोट हुआ और उसके पास लगी खिड़की टूट गई। जिसके बाद हवा के दवाब के कारण उस खिड़की के पास बैठी महिला यात्री विमान से बाहर गिरने के करीब पहुंच गई थी। अन्य यात्रियों ने किसी तरह उसे बचाया।
वहीं इस घटना पर साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा कि विमान में 143 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। विमान कंपनी घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों को काफी भयानक अनुभवों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई यात्री रोने लगे और कई को उल्टी हो गई। आपको बता दें वर्ष 2009 के बाद अमेरिकी यात्री विमान में दुर्घटना की वजह से किसी यात्री की मौत की यह पहली घटना सामने आई है।