नापाक साजिश की तैयारी में जुटा PAK, LoC के पास लगा रहा सिग्नल टावर और कैमरे

Update: 2020-01-19 08:00 GMT

नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) को इनपुट मिला है कि पाकिस्तानी सेना (Pak Army) और खुफिया एजेंसी ISI एक बड़े काम में जुट गए हैं. दरअसल एलओसी के पास स्थित लॉन्च पैड की सुरक्षा के लिए सिग्नल टावर और कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) 26 जनवरी से पहले एलओसी के पास ज्यादा से ज्यादा आईइडी ब्लास्ट करना चाहता है.

पाकिस्तान नहीं चाहता है कि भारतीय सेना एक बार सीमा पर कर कोई स्ट्राइक करे. सूत्रों के मुताबिक सिग्नल टावर और कैमरे लगाकार अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा है ताकि अगर भारतीय सेना को दोबारा कुछ भी करने को कोशिश करे तो उनको खबर मिल जाए.

अब करीब 18 सिग्नल टावर लगाए जा चुके हैं. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना और पीओके ब्रिगेड की बैठक हुई थी. बैठक में 26 जनवरी से पहले एलओसी पर अधिक से अधिक आईईडी लगाने का फरमान जारी किया गया. इस काम में 18 कमांडों को लगा भी दिया गया है.

इससे पहले ऐसी ही एक बैठक कोटली में 22 दिसंबर को भी हुई थी. इस बैठक में नए तरीके से इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई गई थी.

 

Tags:    

Similar News