तुर्की राष्ट्रपति जायेंगे ईरान

Update: 2017-10-02 08:18 GMT

इस यात्रा में इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में होने वाले जनमत संग्रह के बारे के बाद तुर्की और ईरान एक रोड मैप पेश करने वाले हैं. इसके लिए जल्दी ही तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने ईरान का दौरा कर रहे हैं. अर्दोगान ने ईरानी अधिकारियों से वार्ता हेतु अपनी तेहरान यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस यात्रा में वह इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में होने वाले जनमत संग्रह और आस्ताना वार्ता के बारे में बातचीत करेंगे।

रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा कि चार अक्तूबर को वह ईरान की यात्रा पर आयेंगे और इस यात्रा में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई और राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से भी भेंटवार्ता करेंगे।

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि इस यात्रा में इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में होने वाले जनमत संग्रह के बारे में ईरान और तुर्की का रोड मैप स्पष्ट हो जायेगा।  तुर्की के चीफ़ आफ आर्मी स्टाफ जनरल खूलिसी आकार एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ गत रात्रि तेहरान पहुंचे हैं।

Similar News