जनगणना में पूछे जाने वाले यह हैं 31 सवाल, जिनका आपको देना होगा जवाब

1 अप्रैल से शुरू होगी १६वीं जनगणना घर परिवार के साथ किचन से लेकर टॉयलेट तक के पूछे जाएंगे सवाल

Update: 2020-01-20 03:45 GMT

देश की 16 की जनगणना 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने जा रही है. इस बार जनगणना में घर के खाने से लेकर स्मार्टफोन को भी शामिल किया गया है. मोबाइल ऐप के माध्यम से जनगणना की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग शुरू हो गई है.

जनगणना 2021 का काम 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक चलेगा इसके तहत इस बार ब्लॉक स्तर पर भी डाटा लिया जाएगा. ताकि बाद में विधानसभा के परिसीमन में आसानी हो सके जनगणना के लिए सरकार ने 31 सवाल तैयार किए हैं. जिसमें घर की दीवार छत से लेकर स्मार्टफोन और रसोई बाथरूम भी शामिल है. गणना कर्मचारी घर में रहने वाले व्यक्ति की सूची तैयार करने के लिए घर घर पहुंचेंगे. 

घर से जुड़े पूछे जाएंगे सबसे पहले यह 6 सवाल

1- बिल्डिंग नम्बर (नगर निगम या लोकल अथोरिटी द्वारा दिया गया नंबर)

2- हाउस नंबर 

3- घर की छत , फर्श और मकान बनाने में प्रयोग की गई सामग्री 

4-मकान का इस्तेमाल किस लिए हो रहा है.

5- मकान की स्तिथि कैसी है.

6-परिवार क्रमांक 

परिवार से जुड़े दस सवाल पूंछे जायेंगे

1-एक मकान नंबर घर में कितने लोग हैं

2-मुखिया का नाम क्या है

3-लिंग

4-क्या मुखिया अनुसूचित जाति जनजाति या अन्य समुदाय से है

5-मकान का मालिक कौन है

6-कितने कमरे हैं

7-कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं

8-पीने के पानी का मुख्य स्तोर्ट क्या है

9-पानी के स्रोत की उपलब्धता क्या है

10-घर में बिजली का मुख्य स्रोत क्या है

किचन और रसोई से जुड़े सवाल

1-मकान में कोई टॉयलेट है या नहीं

2-किस किस प्रकार के टॉयलेट हैं

3-ड्रेनेज सिस्टम कैसा है

4-कोई बाथरूम है या नहीं

5-किचन है या नहीं इसमें एलपीजी या पीएनजी कनेक्शन है या नहीं

6-किचन में इस्तेमाल होने वाला ईंधन कौन सा है

टीवी मोबाइल से जुड़े पांच सवाल

1-क्या कोई टेलीविजन है

2-घर में कोई ट्रांजिस्टर रेडियो है या नहीं

3-इंटरनेट की सुविधा है या नहीं

4-लैपटॉप और कंप्यूटर है या नहीं

5-घर में कोई बेसिक फोन मोबाइल फोन स्मार्टफोन में से क्या है

कार बाइक अनाज से जुड़े सवाल

1-जनगणना से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर भी देना होगा

2-घर में साइकिल स्कूटर बाइक या मोपेड में से क्या है

3-कार वैन  है या नहीं

4-घर में मुख्य तौर पर कौन सा अनाज खाते हैं


जनगणना का काम इस बार हाईटेक होगा इसके तहत मोबाइल ऐप के माध्यम से एक बटन दबाते ही पूरा डाटा सेंट्रल पोर्टल में भेजा जा सकेगा. माना जा रहा है इससे जनगणना का काम बड़ा आसान हो जाएगा.

जनगणना 2021 का पहला चरण 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने जा रहा है इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार स्मार्टफोन अनाज जैसे विषय भी जनगणना का हिस्सा होंगे.

Tags:    

Similar News