चुनाव आयोग ने विपक्षी नेताओं के मांग पर बुलाई दस बजे बैठक

Update: 2019-05-22 03:47 GMT

विपक्ष की मांग पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग की बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में विपक्षी नेताओं द्वारा की गई मांगों पर चर्चा के लिए चुनाव आयोग बुधवार 22 मई को सुबह 10 बजे बैठक करेगा.

विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग (EC) से इस मांग के साथ मुलाकात की कि वह VVPATs के साथ EVM परिणामों की पुष्टि करके मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करे. ईवीएम को लेकर तमाम तरह के सवाल और बातों पर विराम लगा लेने के लिए चुनाव आयोग उनके दिए गए मांग पत्र पर चर्चा करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा. 

बता दें कि मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से 21 दलों ने मिलकर यह मांग उठाई थी. इन दलों में सिर्फ तीसरे मोर्चे के नेता और यूपीए के घटक दल शामिल हुए थे. ईवीएम को लेकर यह नेता काफी परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन इतनी मेहनत पहले करते तो शायद चुनाव आयोग कुछ करता , अब पछताये होत का जब चिड़ियाँ चुंग गई खेत. 

Tags:    

Similar News