लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग की शाम 5 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है?

Update: 2019-03-10 05:29 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग आज अचार संहिता लगा सकता है.

इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ 4 राज्यों की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है.

दरअसल, चुनाव आयोग सामान्य तौर पर रविवार को लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं करता. मगर इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आज यानी रविवार का ही दिन चुना है. बता दें कि इससे पहले साल 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही हुआ था.


Similar News