जानिए लॉकडाउन 5 कब से होगा लागू और क्या होगा प्रारूप, जानिए विस्तार से किन जगहों पर होगी सख्ती और कहाँ मिलेगी छूट!

केंद्र सरकार सूत्रों के अनुसार 15 दिन के लिए लॉक डाउन 5.0 बढ़ सकता है जिसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मन की बात कार्यक्रम के जरिए अगली 31 तारीख खत्म होने जा रहे लॉकडाउन को आगे विधिवत बढ़ाने की घोषणा कर सकते है.

Update: 2020-05-29 03:28 GMT

नई दिल्ली: भारत में इस समय lockdown 5 की तैयारी चल रही है. 31 मई को ज ब्लॉक डाउन 4 खत्म हो जाएगा तो लॉकडाउन 5 की घोषणा कर दी जाएगी. लॉक डाउन 5 के मुताबिक देश के 11 शहरों में बड़ी सख्ती से लगाया जाएगा जबकि बाकी के पूरे देश में ढील दी जा सकती है. यह जानकारी सूत्रों से मिली है.यह लॉकडाउन अगले 15 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के 11 शहरों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन होगा उनमे दिल्ली, मुंबई, ठाणे, चेन्नई, बेंगलूर, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, सूरत, कोलकाता, पुणे, समेत एकाध और महानगर में सख्ती हो सकती है. 

लॉकडाउन 5 लागू होने जा रहा है. देश की 11 शहरों में जिस तरह से कोरोना के मरीज रोज बढ़ रहे है इसको देखते हुए केंद्रीय सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करने जा रहा है. सूत्रों की खबर के अनुसार जाने वालों की कहना है देश की 11 शहर छोड़ के बाकी हिस्सों में लॉकडाउन हो सकता है ना रहे पर विद्यालय से लेकर कॉलेज यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी बंद रहेगी. लोगों की आवाजाही का साधन रेल और विदेशों में जाने के लिए विमान यात्रा पर धार्मिक स्थान खोलने की भी उम्मीद है. 

केंद्र सरकार सूत्रों के अनुसार 15 दिन के लिए लॉक डाउन 5.0 बढ़ सकता है जिसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मन की बात कार्यक्रम के जरिए अगली 31 तारीख खत्म होने जा रहे लॉकडाउन को आगे विधिवत बढ़ाने की घोषणा कर सकते है. 

लॉकडाउन 24 मार्च 2020 रात 12:00 बजे से शुरुआत हुआ जो अब तक चल रहा है. जबकि उस समय में भारत में कोरोनावायरस की संख्या 600 के करीब थी. अब जब लॉकडाउन फाइव की घोषणा होने जा रही है तब भारत में कोरोना के मरीज की संख्या 164936 हैं. जिसमें 70000 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और करीब साढ़े 4000 हजार अब ततक मौत के मुंह में जा चुके है. अब देखना यह है lockdown5 अगर सरकार घोषणा करती है तो उसकी दिशा और देश की दशा का क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. 

Tags:    

Similar News