'नाराज ममता' ने गृह मंत्रालय की बैठक का किया बहिष्कार, जानिए क्यों

Angry Maamata boycott home ministry meeting

Update: 2017-05-06 06:11 GMT
नई दिल्ली : सोमवार को नक्सल मुद्दे पर होनेवाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 8 मई को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद गृहमंत्री ने नक्सलियों से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ममता बनर्जी की जगह राज्य के गृह सचिव मलय डे शामिल होंगे।

राज्‍य प्रशासन के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि मुख्‍यमंत्री इस मीटिंग में नहीं शामिल होगी क्योकि वे पहले से ही व्यस्त है। पिछले महीने, PM नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल के बैठक में भी ममता बनर्जी नहीं शामिल हुईं थीं। उन्‍होंने वित्‍त मंत्री अमित मित्रा को बैठक के लिए भेजा था।

जबकि प्रधानमंत्री का निर्णय था कि राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व केवल मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री ही कर सकते हैं और इसलिए मित्रा बैठक में शामिल नहीं हो सके।

Similar News