परेश रावल बोले, मोदी लहर में वैसे जीते, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे

Update: 2016-01-28 09:14 GMT



अहमदाबाद : बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने बीजेपी के सांसद परेश रावल ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है। परेश रावल ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे।

लॉबिंग से मिलते अवॉर्ड ?
परेश रावल यहीं नहीं रुके, निरमा युनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान बॉलीवुड अवॉड्र्स के बारे में भी एक विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि फिल्म के अवॉर्ड लॉबिंग से मिलते हैं। परेश रावल का यह बयान एक नए विवाद को जन्म दे सकता हैं। आपकों बता दें कि परेश रावल अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी के सांसद हैं और देश भर के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देने के लिए जाने जाते रहे हैं।

असहिष्णुता पर भी बोले ?
उन्होने कहा कि आजकल जो लोग बॉडीगार्ड और ऑडी कार लेकर घूमते हैं उन लोगों को असहिष्णुता कैसे? अब देखना है कि परेश के इस बयान के बाद राजनीति जगत कि क्या प्रतिक्रिया होती है।

Similar News