केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया

Update: 2021-01-09 07:56 GMT

केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. जोस के मणि ने कहा, "चूंकि मैं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) में शिफ्ट हो गया हूं, इसलिए यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं सांसद पद छोड़ दूं."

जोस के मणि के नेतृत्व वाले केरल कांग्रेस (एम) धड़े ने राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ से अपने दशकों पुराने संबंध तोड़ने और सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की थी. पार्टी नेता जोस के मणि ने यह भी कहा कि वह यूडीएफ की मदद से जीती राज्यसभा की सदस्यता भी छोड़ देंगे. आज उन्होंने इस फ्रंट के सहयोग से जीती राज्यसभा सीट छोड़ दी है.

जोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में धड़े की राजनीतिक स्थिति की घोषणा करते हुए उम्मीद जताई कि एलडीएफ नेतृत्व सत्तारूढ़ मोर्चे में उनकी पार्टी के प्रवेश पर फैसला करेगा. अब केरल में एक नया समीकरण काम करेगा चूँकि पिछले काफी समय से केरल में बीजेपी भी अपना भविष्य तलाश कर ही है. 


Tags:    

Similar News