राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बोले सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, सरकार से किया ये सवाल

Update: 2021-02-03 09:34 GMT

अगर सरकार ने तीनों बिलों को स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की विपक्ष की बात मान ली होती तो आज संकट खड़ा न होता। जब सरकार डेढ़ साल तक कानूनों को होल्ड करने को राजी है तो फिर क्यों नहीं तीनों कानूनों को इस सत्र में खत्म कर नए बिल लाती और उसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजकर पास कराती।

दिल्ली-गाजीपुर, टीकरी हो या सिंघु बोर्डर हो। सड़क खोदकर कंक्रीट की दीवारें बना दी गई हैं। इतनी सुरक्षा तो हमारी पार्लियामेंट की भी नहीं है। पाकिस्तान बॉर्डर गया हूं, वहां भी इतनी सुरक्षा नहीं है।"


Similar News