Rajasthan Exit Poll 2018 LIVE: BJP को बड़ा झटका, भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार के आसार

राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान है.

Update: 2018-12-07 12:58 GMT

नई दिल्ली : 199 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए. एग्जिट पोल के आंकड़े कहते हैं कि राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. अनुमान है कि कांग्रेस को 119-141 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी का 55-72 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. राज्य में आज यानी 7 दिसंबर को मतदान हुए हैं.

राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान है.

आपको बतादें इस बार राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने जमीन पर संघर्ष किया है और पार्टी यह दावा कर रही है कि सत्ता परिवर्तन होगा, सचिन पायलट को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है.

आपको ये भी बता दें कि साल 1993 से राजस्थान में किसी भी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार नहीं बनी है. 

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों के लिए हुए हैं. बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं थीं और वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2013 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार को केवल 21 सीटें मिली थीं.

Similar News