राजस्थान में बड़ा हादसा, जीप में ट्रोले ने मारी टक्कर, टोंक हाईवे पर 8 लोगों की मौत
ये हादसा जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के पास सदर थाने के पास हुआ है.;
राजस्थान के टोंक में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक चलती हुई जीप में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे वाली जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ये हादसा जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के पास सदर थाने के पास हुआ है. दुर्घटना में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जो कि खाटूश्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस दुर्घटना में जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें टोंक स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है.
इस हादसे में घायल हुए लोगों की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें जयपुर रैफर कर दिया है. हादसे एक तीन साल की बच्ची सुरक्षित बच गई. मृतकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य चलाया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रोले का ड्राइवर इस घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.