IAS टीना डाबी ने अफसर और कर्मचारियों को क्यों दिलाई ये शपथ? अलग अंदाज में आईं नजर, देखिए- PHOTOS
आईएएस अधिकारी Tina Dabi अपनी अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में रहीं.;
"रन फॉर यूनिटी" रैली के दौरान नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों ने भी एकता दौड़ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी सहभागिता निभाई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीना डाबी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए जैसलमेर में पूनम सिंह स्टेडियम से लेकर इंदिरा इंडोर स्टेडियम तक जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा रन फॉर यूनिटी यानि एकता दौड का आयोजन किया गया. इस एकता दौड़ को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा पूनम सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Tina Dabi का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 नवंबर 1993 को हुआ था, लेकिन जब वह सातवीं क्लास में पढ़ रही थीं तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. Tina Dabi के माता-पिता दोनों ने यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज IAS की परीक्षा पास की थी.
उनके पिता जसवंत सिंह डाबी BSNL के जरनल मैनेजर है. उनकी माता मां हिमानी डाबी एक पूर्व Indian Engineering Service (IAS) अधिकारी है. टीना डाबी की एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया डाबी है. वह भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
आईएएस अधिकारी Tina Dabi अपनी अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में रहीं. डॉ प्रदीप गावंडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. सगाई की घोषणा दोनों ने अपने सोशल मिडिया पेज के माध्यम से की थी. Tina Dabi 2015 की IAS टॉपर हैं.