AsiaCup 2018 : भारत ने 7वीं बार जीता एशिया कप का ख़िताब

Update: 2018-09-29 02:45 GMT

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2018 के फाइनल में केदार जाधव के बैट से आखिरी रन निकला जिससे भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता . भारत ने इससे पहले 1984 ,1988 ,1990-91 , 1995 , 2010 ,और 2016 में एशिया कप का खिताब जीत चुका है. भारत ने पांच साल बाद इस फॉर्मेट में खिताब जीता है . 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत ने ट्राई सीरीज जीती थी . उसके बाद भारत ने अब इस फॉर्मेट में कोई खिताब जीता है . 


इस मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर रन लेकर टीम को खिताब जिताया . भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने लगाए . रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली . इसी के साथ शिखर ने 15 रन , कार्तिक ने 37 रन , रायडू ने 2 रन , धोनी ने 36 रन , जडेजा ने 23 रन , भुवि ने 21 रन , केदार जाधव ने 23 रन और कुलदीप यादव ने 5 रन बनाये . 

Similar News