रोहित शर्मा बने टी 20 क्रिकेट के शहंशाह, तोड़ा क्रिस गेल का आसमानी रिकॉर्ड

Update: 2019-08-04 16:24 GMT

टीम इंडिया के उपकप्‍तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्‍होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्‍होंने विंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा. रोहित के नाम 96 टी20 मुकाबलों से 107 छक्‍के हो गए हैं. गेल ने 58 मैचों में 105 सिक्‍स लगाए थे. फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित ने 51 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 67 रन बनाए. इस पारी में दूसरा सिक्‍स लगाते ही उन्‍होंने गेल को पीछे छोड़ दिया. यह रोहित के करियर की 17वीं टी20 फिफ्टी थी. वे इस फॉर्मेट में चार शतक भी लगा चुके हैं.

रोहित के नाम अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्‍यादा रन हैं. उन्‍होंने 96 मैचों में 32.72 की औसत से 2422 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली हैं जिन्‍होंने 69 मैच में 49.14 की औसत व 20 फिफ्टी की मदद से 2310 रन बनाए हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का कारनामा भी रोहित ने ही कर रखा है. वे अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. उनके बाद न्‍यूजीलैंड के कोलिन मुनरो आते हैं जिन्‍होंने 3 शतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने नाम कर रखा है. उन्‍होंने 17 फिफ्टी और 4 शतक लगाए हैं यानी 21 बार 50 का आंकड़ा पार किया है.

वहीं इस फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा चौके-छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम हैं. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 322 चौके-छक्‍के (215 चौके और 107 छक्‍के) लगाए हैं.

Tags:    

Similar News