Maharashtra: बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ जंग का ऐलान किया, इनके लिए टोपी और मीनार खतरा: असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है. भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है.;
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर भाजपा व शिवसेना पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के भिवंडी में उन्होंने कहा कि यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है. भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है. चार जगहों से लोग आए थे, लेकिन भाजपा सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी रहती है. उन्होने यह भी कहा कि संघ और बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ जंग ये ऐलान कर दिया है. इनके लिए हमारी टोपी और मीनार खतरा है.
यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है। भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है। चार जगहों से लोग आए थे लेकिन भाजपा सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी रहती है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, भिवंडी, महाराष्ट्र pic.twitter.com/vH8XWhmUxI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2022