ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज से टकराया बाइक सवार गंभीर घायल

Update: 2022-03-16 17:00 GMT

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच टू कल्यानपुर के नजदीक श्रीराम बिहारी होटल के समीप ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की तरफ से बाइक सवार कानपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही बाइक सवार कल्यानपुर के श्री राम बिहारी होटल के समीप पहुंचा कि पीछे से रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार रोड पर गिर गया हादसे में बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने से बाइक सवार की हालत नाजुक है सूचना पर पहुंची शहजादपुर पुलिस और डायल 112 एंबुलेंस की मदद से घायल को कसिया नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचाया गया टक्कर के बाद रोडवेज बस मौके से फरार हो गयी वही बाइक चालक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है!

Similar News