बसपा नेता अनुपम दुबे का निर्माणाधीन गेस्ट हाउस सील, अन्य संपत्तियों पर भी होगी कार्रवाई

Update: 2022-04-11 12:34 GMT

इंस्पेक्टर हत्याकांड में मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे पर रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। पिछले दिनों उन्हें संपत्ति कुर्क करने के संदर्भ में डीएम ने नोटिस दिया था। इसमें 11 अप्रैल तक जवाब मांगा गया था। उनके वकील ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर जवाब देने के लिए 20 अप्रैल तक का समय मांगा है।

इस बीच सोमवार शाम चार बजे नायब तहसीलदार फोर्स के साथ मोहम्मदाबाद के मोहल्ला तकीपुर स्थित डॉ. अनुपम दुबे के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस पर पहुंचे। वहां उन्होंने सभी सामान कागजों में दर्ज करने के बाद उसे सील कर दिया है। अब शहर में उनके होटल व अन्य संपत्ति पर भी कार्रवाई होगी।

बता दें कि हाल ही में अनुपम दुबे सहित उनके भाई और सहयोगी के खिलाफ डीएम की ओर से नोटिस जारी कर संपत्ति अर्जित करने का स्रोत पूछा गया है। साथ ही, सही जवाब न देने पर संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करने को कहा गया था।

Similar News